
आरा : रेलवे ग्रुप-डी में नौकरी के नाम पर झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी का एक मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे ठगी के शिकार पीड़ित व्यक्ति ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।उक्त मामला भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के दलीपपुर गांव की है। बताया जाता है कि दलीपपुर गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र कुमार गौरव से दानापुर रेलवे मंडल में ग्रुप-डी में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली गई है । इस मामले के पीड़ित व्यक्ति ने जगदीशपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय मे परिवाद दायर किया है।