
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के जज कोठी, पकड़ी मुहल्ला इलाके से करीब आठ महीना पहले गायब स्नातक की एक छात्र को पुलिस ने आखिरकार बरामद कर लिया। छात्र की बरामदगी मुंबई के नाला सोपाड़ा इलाके से संभव हो सकी। पुलिस बरामद छात्र को सोमवार की दोपहर कोर्ट में प्रस्तुत कर 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी।
छात्र की बरामदगी के लिए नवादा थाना के दारोगा ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम वहां गई थी। जानकारी के अनुसार जज कोठी, पकड़ी मुहल्ला निवासी ¨पकी (काल्पनिक नाम) दो मार्च को अचानक घर से सारा गहन एवं बीस हजार रुपये नकद लेकर गायब हो गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिलने पर पिता ने 24 अप्रैल को नवादा थाना में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कराया था।
इस दौरान मोबाइल के सीडीआर एवं बैंक से ट्रांजेक्सन के जरिए पुलिस को क्लू हाथ लगा। जिसके बाद दारोगा ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम को मुंबई भेजा गया। मुंबई के नाला-सोपाड़ा इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर गायब छात्र को सकुशल बरामद कर लिया।