आरा : टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत रमगढ़िया मोड़ के समीप घटित हिस्ट्रीशीटर खुर्शीद कुरैशी के छोटे भाई मो.सोनू कुरैशी की हत्या के मामले में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान पुलिस को एक देसी पिस्तौल और अलग- अलग हथियारों का करीब 98 गोली मिला हैं। इसे लेकर अलग-अलग केस दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के दुधकटोरा मुहल्ला स्थित मुख्य आरोपी सुहैल के घर पर छापेमारी के दौरान 82 गोली और गोली का बेल्ट बरामद किया गया हैं। हालांकि, कोई हथियार बरामद नहीं हो सका । इसमें 7.65 एमएम का 56 एवं 12 बोर का 26 कारतूस है। इसे लेकर थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के बयान पर मुख्य आरोपी मो.सुहैल और उसके भाई सुहैब दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया हैं। मुख्य आरोपी सुहैल समेत तीन नामजद अब भी फरार है। जबकि, उसके भाई सुहैब को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।
इसी तरह पुलिस ने छापेमारी के दौरान दुधकटोरा मुहल्ला स्थित मो.अमजद हुसैन के अर्धनिर्मित मकान से लावारिस हालत में एक देसी कट्टा और 315 बोर का 16 गोली बरामद किया हैं। इसे लेकर दारोगा डीके निराला के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। टीम में थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के अलावा मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी और दारोगा डीके निराला, धनंजय पांडेय और सीओ कमल कुमार शामिल थे।
सोनू हत्याकांड में फरार आरोपियों के विरुद्ध कोर्टी में दी गई अर्जी…
शहर के कसाब टोला निवासी सोनू कुरैशी की हत्या में फरार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस अंदर ही अंदर कुर्की की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए शुरूआती चरण में तीनों फरार आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट के लिए सोमवार को अर्जी दे दी गई। गिरफ्तारी वारंट के बाद पुलिस इश्तेहार और फिर कुर्की के लिए अर्जी देगी। आपको बताते चलें कि इस कांड में दुधकटोरा निवासी मो. सुहैल, बबलू एवं नाजीरंग निवासी मो. छोटू फरार चले आ रहे है। तीनों केस के नामजद अभियुक्त है। इसके अलावा तीन अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है।