Big NewsBreaking NewsPatna
बिहटा थाना प्रभारी रंजीत सिंह को एक बार और कामयाबी
बिहटा डोमनिया पूल पे 492 अंग्रेजी शराब पकड़ा गया

बिहटा थाना प्रभारी रंजीत सिंह की एक बार और कामयाबी।
बिहटा ब्रेकिंग न्यूज़ ।
बिहटा डोमणिया पुल के पास 492 विदेसी दारू के साथ एक गिरफ़्तार गुप्त सूचना पर बिहटा पुलिस ने एक वाइट SX4 (BR 01 CR 3752 )कार जो हरियाणा से चला था बताते चले की ये दारू का खेफ हरियाणा के सोनीपत से किसी मंजीत ने दिया था गिरफ़्तार दीपक आमली (20) पिता का नाम – महावीर आमली बताया की ये दारू का खेप बिहटा चौक से 5km दाये साइड किसी गाव में देना था अब गिरफ़्तार दीपक से पूछताछ चल रहा की किस गाव में देना था। इससे पता चलता है की प्रसासन बहुत ही शीघ्रगामी है ।
रिपोर्टर रूपेश सिंह बिहटा