ARABhojpurBig NewsBreaking NewsMadhubaniPatnaPoliticsUncategorized
BREAKING !! 77.3 करोड़ लोगों की Email ID हुई हैक, देखें कहीं आप भी तो नहीं है लिस्ट में शामिल…….
77.3 करोड़ ईमेल आईडी के अलावा 2.1 करोड़ पासवर्ड्स को भी हैक किया गया है..../...

2018 में डेटा लीक के कई मामले सामने आने के बाद अब 2019 की शुरुआत भी एक बड़े डेटा लीक मामले के साथ हुई है. इसका खुलासा troyhunt.com द्वारा किया गया है. रिसर्चर ट्रॉय हंट के मुताबिक पूरी दुनिया में लगभग 77.3 करोड ईमेल आईडी हैक हुई है. इसके अलावा 2.1 करोड़ पासवर्ड्स को भी हैक किया गया है.
#Breaking दुनियाभर में 77 करोड़ से ज्यादा ईमेल आईडी हैकरिसर्चर ट्राय हंट ने डाटा लीक का किया खुलासा, 77.3 करोड़ ईमेल आईडी और 2 करोड़ पासवर्ड हैक ||
Posted by Nbl Madhubani on Thursday, January 17, 2019
ट्रॉय हंट ने इसे “Collection #1” नाम दिया है और troyhunt.com के अनुसार यह एक ईमेल आईडी और पासवर्ड का सेट है जिसमें कुल 2,692,818,238 है. उनका कहना है कि इसे हजारों सोर्सेज और डेटा लीक के जरिए तैयार किया गया है.
ट्रॉय के अनुसार बीते हफ्ते कई लोगों ने उससे संपर्क किया और पॉपुलर क्लाउड सर्विस MEGA की एक बड़े फाइल कलेक्शन के बारे में जानकारी दी जिसमें करीब 12,000 से ज्यादा अलग-अलग फाइलें मौजूद है जिनका साइज 87GB से भी ज्यादा है. उन्होंने आगे बताया कि उनके एक जानने वाले ने एक पॉपुलर हैकिंग फोरम के बारे में बताया जहां यह डेटा सोशलाइज्ड तरीके से इस इमेज के साथ था ||