Big NewsBreaking NewsMadhubaniPatna
बाबूबरही- ATM में चोरी की कोशिश…

मधुबनी | खुटौना | नवीन कुमार श्रीवास्तव | प्रखंड क्षेत्र से सटे बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैल चौक स्थित एटीएम को बीती रात चोरों ने तोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लोगो ने जब सुबह में जगा तो एटीएम मशीन टूटे होने की जानकारी मकान मालिक शम्भू प्रसाद साह की दिया। वही मकान मालिक ने इसकी सूचना थाना क्षेत्र के पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही बाबूबरही पुलिस ने टीम निरीक्षण कर उसको स्थापित करने वाली कंपनी इंडिया वन कंपनी को दिया।कंपनी के जिला सुपरवाइजर चैतन्य कुमार पांडेय ने आकर एटीएम ओर कैश की जांच की और उन्होंने बताया कि कैश की चोरी नही हुई है। समाचार लिखे जाने तक अज्ञात की खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही थी ||