Big NewsBreaking NewsMadhubaniPatna
हरलाखी- नेपाल से पांच किलो चांदी ला रहे एक तस्कर को एसएसबी ने दबोचा….

मधुबनी | मो ऐजाज | हरलाखी | जिला के हरलाखी भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बीओपी पिपरौन के जवानों ने पांच किलो चांदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान देवधा थाना क्षेत्र के उसराही गांव निवासी रंजीत कुमार के रुप में किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर नेपाल की ओर से एक टेम्पू चालक सवारी लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया जहां चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी जवानों ने टेम्पू में बैठे सभी सवारी के सामानों को बारी-बारी से चेक किया उसी क्रम में उक्त व्यक्ति को भयभीत देख उसके बोडी को सर्च किया तो देखा गया की कमर के उपर एक छोटी बैग में चांदी छुपाए हुआ था साथ हि उसके पेंट खोलवाने के बाद देखा गया की उसने दोनों पैर के घुटने के निचे चांदी बांध रखा था.इस संबंध में कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया की तस्कर के पास से पांच किलो चांदी बरामद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख पैंतालीस हजार आंकी गई है.उन्होंने बताया की जब्त चांदी एवं तस्कर को कस्टम की हवाले कर दिया गया है ||