Big NewsBreaking NewsMadhubaniPatna
नियोजन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू….

मधुबनी | छठे चरण के जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत अंतिम मेधा सूची के प्रकाशन के बाद प्रमाण पत्र मिलान का कार्य शुरू कर दिया गया है।मिलान का कार्य स्थानीय मंगल सेमिनरी में हो रहा है। पहले दिन कुल 248 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गयी। माध्यमिक में सामाजिक विज्ञान में सबसे अधिक 3858 आवेदन: माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत सामाजिक विज्ञान विषय में सबसे अधिक 3858 आवेदन आये थे। जबकि रिक्ति 44 है। हिन्दी विषय में कुल रिक्ति 51 के विरुद्ध 47 आवेदन मिले। जबकि 24 आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। इसी प्रकार, संस्कृत में कुल रिक्ति 40, कुल आवेदन 31, वंचित आवेदन 10, अंग्रेजी में कुल रिक्ति 53, कुल आवेदन 40, वंचित आवेदन 12, गणित में कुल आवेदन 27, आवेदन 292, वंचित 21, विज्ञान में कुल रिक्ति 28, आवेदन 270, वंचित 30, सामाजिक विज्ञान में कुल रिक्ति 44, कुल आवेदन 3858, वंचित 271, शारीरिक शिक्षा में कुल रिक्ति 13, आवेदन 80, वंचित 21, उर्दू में कुल रिक्ति 29, आवेदन 14, वंचित 4, संगीत में कुल रिक्ति 73, आवेदन 48, वंचित आवेदन की संख्या 21 है। खास बात यह कि ललितकला में कुल रिक्ति 20 के विरुद्ध 13 आवेदन आये थे। लेकिन सभी आवेदन रिजेक्ट हो गये ||