राघोपुर;
नगर पंचायत सिमराही स्थित करजाइन रोड पर लगे मीना बाजार में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल ईद पर्व को लेकर सिमराही बाजार करजाइन रोड में सोमवार से संचालित मीना बाजार में भारी भीड़ थी। इसी दौरान राघोपुर पंचायत के गद्दी गांव वार्ड 12 निवासी मो समसुल के पुत्र 18 वर्षीय मो. कुदरत अपने कुछ मित्रों के साथ उक्त मीना बाजार में टावर झूला पर सवार होकर घूम रहा रहा था। इसी क्रम में वह झूल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मो. कुदरत अपने कुछ मित्रों के साथ मीना बाजार घूमने गया था। झूले का आनंद लेते हुए वह खड़ा होकर मोबाइल से वीडियो(रील) बना रहा था। इसी दौरान झूले के ऊपरी हिस्से पर पहुंचते ही संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया।

घटना के बाद मीना बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत उठाकर रेफरल अस्पताल रघोपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसे सुपौल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मीना बाजार में तोड़फोड़ कर दी। जिस घटना में उपद्रवियों ने मीना बाजार में लगे कई खेल तमाशे के उपकरण को नुकसान पहुचाया।
खबरें और भी है….




