राघोपुर संवाददाता;
सुपौल जिला के सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सिमराही प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 की शुरुआत 5 मई से हो गई है। यह रोमांचक प्रतियोगिता 13 मई तक चलेगी, जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 11 मई को और फाइनल मुकाबला 13 मई को आयोजित किया जाएगा।
उद्घाटन से पहले रविवार की रात्रि एक फैंसी मुकाबले का आयोजन किया गया, जिसमें सागर एलेवन राघोपुर और उमेश एलेवन सिमराही आमने-सामने थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर एलेवन ने 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रन बनाए। टीम की ओर से राहुल साह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 रन बनाए और दो विकेट भी झटके।जवाब में उमेश एलेवन ने अनुज चौधरी की आतिशी पारी (60 रन) की बदौलत 13 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुमित सिंह ने भी 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए अनुज चौधरी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
टूर्नामेंट के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात्रि दो मुकाबले खेले जाएंगे—यंग एलेवन पटना बनाम राकेश एलेवन नेपाल और दुर्गेश एलेवन सुपौल बनाम बॉयज एलेवन मधेपुरा।इधर, राघोपुर और आसपास के क्षेत्र में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आयोजन समिति ने खेल प्रेमियों से समय पर मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है।
खबरें और भी है….
Author: News Bihar Live
Post Views: 491




