सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

SHARE:

राघोपुर संवाददाता। 

थाना में अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी

गुरुवार को सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामनगर रोड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दीनादास टोला के पास राघोपुर थाना की पुलिस ने एक काला-पीला रंग की सुपर स्पलेंडर मोटरसाईकिल पर सवार युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

गुप्त सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर की ओर से दो युवक एक सुपर स्पलेंडर मोटरसाईकिल पर सवार होकर सिमराही बाजार की ओर आ रहा हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए कार्यवाई शुरू किया गया।

अपराधी से बरामद हथियार

उसके बाद पुलिस ने नपं सिमराही स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दीनादास टोला के पास घेराबंदी की। इसी दौरान एक काला-पीला रंग की सुपर स्पलेंडर मोटरसाईकिल पर दो युवक पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी क्रम में पिछली सीट पर बैठा युवक भागने में सफल रहा। हालांकि, चालक का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाईकिल गिर गई। भागने के क्रम में चालक ने अपने कमर से हथियार निकालकर फेंका दिया जिसे जिसे पुलिस ने तुरंत बरामद किया। जिसमें एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस शामिल था। उसके बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर एवं मोटरसाईकिल को भी जब्त कर थाना ले आई। तथा दूसरे युवक की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दिया। जिसे शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराधी से बरामद बाइक

पकड़े गए युवक ने अपना नाम नीतीश कुमार (20 वर्ष), पिता राधेश्याम यादव, निवासी परसरमा, वार्ड नं0-06, थाना राघोपुर, जिला सुपौल बताया। तथा दूसरा ने अपना नाम अजय कुमार यादव, पिता सुरेन्द्र यादव, निवासी रामविशनपुर, वार्ड नं0-02, थाना राघोपुर, जिला सुपौल बताया गया है।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि दोनों के ऊपर थाना कांड संख्या दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

खबरें और भी है….

News Bihar Live
Author: News Bihar Live

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!