राघोपुर संवाददाता;
सुपौल जिला के करजाईन थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत वार्ड 9 अंतर्गत फकिरना गांव स्थित डॉ. भरत चौधरी के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 5 लाख रुपये के गहने, नकदी और कपड़े पर हाथ साफ कर दिया।
मामले में डॉ. भरत चौधरी ने करजाइन थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। जानकारी देते डॉ. भरत चौधरी ने बताया कि वह सिमराही बाजार स्थित सजीवनी हॉस्पिटल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जहाँ बीती रात उनकी ड्यूटी थी। सुबह जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो अलमारी और बक्सों के ताले भी टूटे हुए थे। उनके घर मे आगामी 19 मई को शादी समारोह है। उक्त शादी समारोह के लिए सोना चांदी आदि का खरीदारी हो चुका था जो घर में रखा हुआ था।
बताया कि चोर ने उनके घर से करीब 5 लाख रुपये के गहने, 1 लाख रुपये नकद और 1 लाख रुपये के कपड़े का चोरी कर ले गए। बताया कि घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। उनके माता-पिता शादी की खरीदारी के लिए नेपाल गए हुए थे। इस अवसर का फायदा उठाकर चोरों ने घर में धावा बोल दिया।
मामले में डॉ. भरत चौधरी ने करजाइन थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। जानकारी देते डॉ. भरत चौधरी ने बताया कि वह सिमराही बाजार स्थित सजीवनी हॉस्पिटल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जहाँ बीती रात उनकी ड्यूटी थी। सुबह जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो अलमारी और बक्सों के ताले भी टूटे हुए थे। उनके घर मे आगामी 19 मई को शादी समारोह है। उक्त शादी समारोह के लिए सोना चांदी आदि का खरीदारी हो चुका था जो घर में रखा हुआ था।
बताया कि चोर ने उनके घर से करीब 5 लाख रुपये के गहने, 1 लाख रुपये नकद और 1 लाख रुपये के कपड़े का चोरी कर ले गए। बताया कि घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। उनके माता-पिता शादी की खरीदारी के लिए नेपाल गए हुए थे। इस अवसर का फायदा उठाकर चोरों ने घर में धावा बोल दिया।इस बावत करजाइन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले में अनुसंधान की जा रही है।
खबरें और भी है…..
Author: News Bihar Live
Post Views: 474




