राघोपुर संवाददाता;
सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित सिमराही प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का फाइनल मुकाबला सोमवार की रात्रि खेला गया। जहां रोमांचक फाइनल मुकाबला में सतीश संजीवनी हॉस्पिटल सिमराही ने श्रीराम एलेवन को 114 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजीवनी हॉस्पिटल की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के ओपनर बल्लेबाज अनुभव सिंह राजपूत ने 62 गेंदों पर नाबाद 139 रनों की पारी खेली, जिसमें 20 छक्के और 3 चौके शामिल थे। अनुभव की आक्रामक बल्लेबाजी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनके अलावा सरफराज बाहुबली ने 30 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि बिट्टू यादव ने 12 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीराम एलेवन की टीम 20 ओवर में 163 रन ही बना पाई। राजा खान मालदा ने 46 रनों का सर्वोच्च योगदान दिया, लेकिन टीम की बाकी बल्लेबाजी टिक नहीं पाई। संजीवनी हॉस्पिटल के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को बांधे रखा। सुप्रीम ने 3 और तुषार ने 2 विकेट हासिल किए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए अनुभव सिंह राजपूत को दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आलराउंडर अशफ़ाक को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट चुना गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए अगले सीजन को और भव्य बनाने का वादा किया।

खेल के समापन के बाद मुख्य अतिथि के रूप में सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड प्रमुख विजय यादव, मुखिया सतीश पांडेय के साथ साथ राघोपुर थाना में पदस्थापित एसआइ जैनेंद्र झा ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उप विजेता टीम को कप प्रदान दिया गया। इस दौरान कमिटी की ओर से विजेता टीम को 50 हजार एवं उप विजेता टीम को 21 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।
खबरे और भी है…
Author: News Bihar Live
Post Views: 408




