राघोपुर संवाददाता;
सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत एनएच-27 पर धर्मपट्टी स्थित राज धर्मकांटा के समीप रविवार को एक खड़ी ट्रक संख्या आरजे 25 जेई 7820 में अचानक आग लग गई। हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह झुलस गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ट्रक के केबिन में खाना बना रहा था, इसी दौरान आग लग गई और चंद मिनटों में ट्रक धू-धू कर जलने लगा। हालांकि चालक मो. शौकीन खान का कहना है कि सिमराही बाजार में नो एंट्री के कारण वह दिन में माल खाली नहीं कर सका, इसलिए एनएच किनारे ट्रक खड़ा कर स्नान करने चला गया। लौटने पर उसने ट्रक में आग लगी देखी।

ट्रक जलते देख चालक ने कुछ जरूरी सामान निकालने की कोशिश की, जिसमें वह झुलस गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया।
सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। इसी बीच आग की चपेट में आकर ट्रक की डीजल और यूरिया टंकी में विस्फोट हो गया, जिससे भगदड़ मच गई।

घटना की सूचना पाकर राघोपुर थाना के एसआई अरबी सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थान पर हटाकर दमकल को सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
फिलहाल, झुलसे चालक का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खबरें और भी है…
Author: News Bihar Live
Post Views: 432




