सुपौल: राघोपुर के एक प्रधान शिक्षक पर शराब पीने का आरोप, नेपाल यात्रा का फोटो-वीडियो वायरल

SHARE:

राघोपुर संवाददाता:

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद सरकारी शिक्षक के शराब सेवन का मामला सामने आया है। आरोप है कि सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के प्रार्थमिक विद्यालय मुशहरी टोला, देवीपुर के प्रधान शिक्षक दुर्गा साहू 31 जुलाई को अपने एक सहायक शिक्षक के पति के साथ नेपाल गए और वहां शराब का सेवन किया।

सूत्रों के अनुसार, शराब सेवन के दौरान प्रधान शिक्षक ने मस्ती में अपना फोटो और वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब वायरल हो चुका है। इससे बिहार सरकार के शराबबंदी कानून की खुली अवहेलना का मामला उजागर हुआ है। जबकि हर वर्ष इन्ही शिक्षकों ने सरकारी निर्देश पर नशा नहीं करने और किसी को नहीं करने देने साथ ही अपने आसपास के समाज को नशा से मुक्त रखने का सपथ लेते है। लेकिन यदि इस तरह के शिक्षक का आचरण रहेगा तो कैसे समाज नशा मुक्त होगा यह कह पाना मुश्किल हो रहा है।

हालांकि, वायरल फोटो और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न्यूज बिहार लाइव इस बात की पुष्टि नहीं करता कि वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति प्रधान शिक्षक दुर्गा साहू ही हैं।

इस संबंध में जब दुर्गा साहू से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं है।

खबरें और भी है….

News Bihar Live
Author: News Bihar Live

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!