राघोपुर संवाददाता;
सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बीच शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत सरहोचिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध हथियार और नशीले पदार्थ के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
शनिवार को राघोपुर थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ बीरपुर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने सरहोचिया वार्ड 2 स्थित सुजीत कुमार यादव के घर पर छापेमारी की। इस दौरान सरहोचिया निवासी सुजीत कुमार यादव, पिपरा थाना क्षेत्र के चिल्कापट्टी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मंडल और लक्ष्मण कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार ग्राम स्मैक, स्मैक तौलने की डिजिटल मशीन, दो मोबाइल और एक होरो कंपनी का ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एसडीपीओ ने बताया कि सभी आरोपी कुख्यात आशीष खत्री गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और अवैध हथियार एवं नशे के कारोबार में लिप्त थे। पुलिस ने इनके खिलाफ राघोपुर थाना कांड संख्या-346/25 दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है।
खबरें और भी है……




