राघोपुर (सुपौल)।
26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय द्वारा आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी गई है। इस समय-सारणी के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन का निर्धारित समय तय किया गया है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर प्रखंड स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सर्वसम्मति से निर्णय लेकर झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है, ताकि सभी स्थानों पर कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हो सके।
जारी कार्यक्रम के अनुसार झंडोत्तोलन की शुरुआत सुबह 9:05 बजे मुख्य समारोह स्थल प्रखंड कार्यालय राघोपुर से होगी। इसके पश्चात 9:10 बजे नगर पंचायत सिमराही, 9:15 बजे व्यापार मंडल राघोपुर तथा 9:25 बजे जिला परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा।
इसके अलावा 10:05 बजे केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर, 10:40 बजे तहसील कचहरी, 11:00 बजे लखीचंद उच्च विद्यालय, 11:05 बजे रेफरल अस्पताल में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं अंत में सुबह 11:35 बजे राघोपुर में अंतिम झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।
बीडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर सभी विभागों एवं संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्रध्वज का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को मर्यादित ढंग से आयोजित करें। सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता एवं समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रखंड प्रशासन की ओर से जारी इस समय-सारणी के बाद संबंधित विभागों व संस्थानों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल देखने को मिलेगा।
खबरें और भी हैं….


