सुपौल: नगर पंचायत सिमराही में गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत

SHARE:

राघोपुर संवाददाता;

नगर पंचायत सिमराही के धर्मपट्टी वार्ड संख्या-10 में गुरुवार की संध्या एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मुकेश मुखिया की पुत्री पूजा कुमारी (2 वर्ष) सड़क किनारे बने गड्ढे में जमा बारिश के पानी में डूब गई।

बताया गया कि पूजा अपने ननिहाल कारी मुखिया के घर धर्मपट्टी में रहती थी, जबकि उसका मूल घर नारायणपुर में है। परिजनों ने बताया कि वह दोपहर करीब दो बजे से लापता थी। शुरू में घरवालों को लगा कि वह आसपास खेल रही होगी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई।

काफी तलाश के बाद बच्ची सड़क किनारे गड्ढे में मिली। परिजनों ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गुप्ता ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।

वहीं, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय मंडल ने बताया कि घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। इधर, मासूम की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं…..

News Bihar Live
Author: News Bihar Live

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!