सॉफ्ट पोर्न से शर्मिंदा हो रहा पूरा भोजपुरी समाज-प्रिया मल्लिक
सुपौल संवाददाता;
सुप्रसिद्ध मैथिली लोकगायिका प्रिया मल्लिक ने मंगलवार को सुपौल पहुंचकर अपनी अपकमिंग मैथिली फिल्म “शुभे हो शुभे” के प्रमोशन के दौरान प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रेसवार्ता के दौरान समाज में बढ़ती फूहड़ता और अश्लीलता को लेकर गहरी चिंता जताई।
प्रिया ने कहा कि वह मां जानकी की धरती की बेटी हैं और अपनी संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करती रहेंगी। उन्होंने भोजपुरी गीतों में बढ़ती अश्लीलता पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आसान व्यूज के चक्कर में आज सॉफ्ट पोर्न परोसा जा रहा है, जिससे पूरा भोजपुरी समाज शर्मिंदा हो रहा है।
“गीत वही हैं, अंदाज बदला है”
प्रिया ने बताया कि उन्होंने मैथिली गीतों को आधुनिक संगीत के साथ प्रस्तुत कर युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास किया है। शुरुआती आलोचनाओं के बावजूद अब लोग उनके प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने पूर्वजों के मकान तोड़े, लेकिन तस्वीरें नहीं हटाईं। गीत और शब्द वही हैं, बस अंदाज बदला है।”
फिल्म की शूटिंग मिथिला में, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
अपनी पहली मैथिली फिल्म के निर्माण को लेकर प्रिया ने कहा कि फिल्म की 80% से अधिक कास्ट मिथिला क्षेत्र से होगी और अधिकतर शूटिंग भी वहीं की जाएगी। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और कलाकारों के चयन के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं। फिल्म में मिथिला की परंपराओं और विवाह विधानों को पुनर्जीवित करने का प्रयास होगा।
अश्लीलता पर कड़ा रुख
प्रेस वार्ता में प्रिया मल्लिक ने कहा कि आज के कई भोजपुरी गाने सामाजिक रिश्तों का मज़ाक उड़ा रहे हैं। “मां जानकी और लक्ष्मण के पवित्र रिश्ते की धरती पर देवर-भाभी, ससुर-बहू जैसे रिश्तों का अश्लील चित्रण समाज के लिए कलंक बन रहा है।” उन्होंने समाज से अपील की कि ऐसे गीतों और गायकों का बहिष्कार किया जाए, क्योंकि सरकार से पहले समाज की जिम्मेदारी बनती है।
दुष्कृत्यों पर केवल एतराज नहीं, कार्रवाई जरूरी
हाल में बिहार में एक विधायक द्वारा होली के कार्यक्रम में अश्लील गीत गाने और नर्तकी के गाल पर नोट चिपकाने की घटना को प्रिया ने शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि केवल एतराज जताना काफी नहीं है, बल्कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध।”
प्रिया मल्लिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मेंटर को देते हुए युवाओं से अपने उद्देश्य के प्रति सतत प्रयास की अपील की।
खबरें और भी है….




